देहरादून. राजधानी में एक दुकानदार ने पुलिसकर्मी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. आरोप है कि पुलिस वाले ने दुकान से 47000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराया. इसके बाद कैश न देकर खाकी का रौब दिखाया और बिना पैसे दिए ही नौ दो ग्यारह हो गया. अब दुकानगर ने मामले की शिकायत थाने में की, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल, यह पूरा मामला पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़ित दुकानदार आदित्य आनंद के मुताबिक, 9 नवंबर को वह चौहान मोहल्ला माफी स्थित अपने दुकाने में बैठा था. तभी रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल जौनी सिंह आया. उसने खुद को पटेलनगर कोतवाली पदस्थ होना बताया और कहा कि खाते में तत्काल 47 हजार रुपए को जरूरत है. वह पैस कैश के रूप में वापस कर देगा.

इसे भी पढ़ें- कमेटी और धोखाधड़ी: शातिर महिला ने डेढ़ करोड़ का लगाया चपत, पीड़िताओं ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

इसके बाद पीड़ित ने पुलिसकर्मी के अकाउंट में 47 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए और कैश मांगा. फिर क्या था, कांस्टेबल ने खाकी का रौब दिखाते हुए पीड़ित से कहा पैसे वापस नहीं करुंगा, जो करना है कर लो. इतना कहकर वह चले गया. फिर पीड़ित ने तुरंत कंट्रोल रूम में कॉल कर मामले की शिकायत की. जिसके बाद मौके पर ISBT के पुलिसकर्मी पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- ये तो मोय-मोय हो गया… इंस्टाग्राम पर दोस्ती और प्यार, फिर शादी के नाम पर प्रेमी ने ठग लिए लाखों रुपये

जांच में पता चला कि वह पहले भी नगर कोतवाली क्षेत्र में इसी तरह से एक दुकानदार से ठगी कर चुका था. उस समय एसएसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया था. आईएसबीटी चौकी प्रभारी ने बताया है पीड़ित आदित्य आनंद की तहरीर के आधार पर आरोपी जौनी सिंह के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में केस दर्ज किया गया है और वैधानिक कार्रवाई की गई है.