Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के ज्यादातर इलाके में झमाझम बारिश हो रही है। जिसके चलके प्रदेशभर में कई जगह नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे बाधित हो गए हैं। आम जन-जीवन पूरी तरह से अस्त व्यवस्त हो गया है। मौसम विभाग ने बेवजह बच्चों और बुजुर्गों को घर से न निकालने की अपील की है।
कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना
मौसम जानकारों मुताबिक आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई (Uttarakhand Weather Update) गई है। राज्य के पर्वतीय जिलों के कुछ स्थानों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि गरज चमक के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट है।
READ MORE: ऐसी क्या दुश्मनी थी…? BSF जवान के पिता की चाकू से गोदकर हत्या, मंदिर के पास पड़ा मिला शव
बारिश की वजह से देहरादून में तापमान में कमी आई है। जिसके चलते यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री से फिसलकर 24 डिग्री सेल्सियस पहुंच (Uttarakhand Weather Update) गया है। हालांकि मैदानी इलाकों में लोगों को अभी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इन जगहों पर चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान हैं।
READ MORE: ‘किसानों की आय में होगा इजाफा…’, CM धामी का बड़ा बयान, कहा- देवभूमि के बासमती चावल को मिलेगी वैश्विक पहचान
प्रशासन ने आपदा प्रबंधन विभाग को IMD के अलर्ट को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने बारिश के वक्त लोगों को सावधानी बरतने को कहा है। साथ ही बरसाती नालों और नदियों से दूर रहने के निर्देश दिए है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक