देहरादून। उत्तराखंड में National Health Mission के तहत 1410 पदों पर जल्द भर्ती होगी. सरकार का कहना है कि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरा किया जाए. जानकारी के मुताबिक, यह भर्ती गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के अस्पतालों के लिए की जाएगी.

1410 पद खाली

बता दें कि National Health Mission के तहत डॉक्टर और नर्सिंग अधिकारियों के 6246 पद मंजूर है. इसमें से 4,836 कर्मचारी पहले ही काम कर रहे हैं. जबकि अभी 1410 पद खाली हैं. जिसमें डॉक्टर, काउंसलर और टेक्नीशियन के साथ-साथ नर्सिंग अधिकारियों की भी भर्ती होगी. स्वास्थ्य सचिव की मानें तो स्वास्थ्य विभाग इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर चुका है. जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- स्कूल में 4 साल की बच्ची से गैंगरेप, 3 नाबालिगों ने वारदात को दिया अंजाम, रोते हुए घर लौटी मासूम

351 ANM

स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही में जो जानकारी साझा की है, उसके मुताबिक राज्य को 351 एएनएम मिल जाएंगी. इसको लेकर चिकित्सा सेवा चयन आयोग ने सभी औपचारिकता पूरी कर ली हैं. इसके लिए बाकायदा अभिलेख सत्यापन का कैलेंडर भी जारी कर दिया है. 30 सितंबर के बाद इसकी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- ‘ये सिर्फ अभियान नहीं…’, CM धामी ने भाजपा की सदस्यता का रिन्यूअल, जारी किया टोल फ्री नंबर