ऋषिकेश. उत्तराखंड के ऋषिकेश में MDDA (Mussoorie Dehradun Development Authority) ने बड़ी कार्रवाई की है. MDDA की टीम ने बिना नक्शा पास कराए बनाई गई 21 दुकानों पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया. इस मामले में नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत का कहना है कि शहर के गंगानगर स्थित श्री भरत मंदिर स्कूल के निकट बिना नक्शा पास के 21 दुकानें बनाई गई थी.
नायब तहसीलदार ने कहा कि इन दुकानों का नक्शा पास कराने के लिए बिल्डर को कई बार नोटिस देकर समय दिया गया था, लेकिन बिल्डर ने नक्शा पास करने को लेकर कोई भी प्रक्रिया ठीक तरीके से नहीं की. नोटिस पर नोटिस दिए जाने के बाद आखिर में पीठासीन अधिकारी ने दुकानों को ध्वस्त करने के आदेश पारित किए.
इसे भी पढ़ें- अरे ऐसे कौन लड़ता है भाई! आपस में भिड़ गए 2 सभासद, जमकर चली लाठियां, की गई पत्थरों की बारिश, जानिए ‘युद्ध’ की वजह
सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस बल भी तैनात रही. बता दें कि शहर में एमडीडीए की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. इससे पहले इस तरह के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं हुई है. इस कार्रवाई के बाद अन्य बिल्डरों में हड़कंप मच गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें