
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जिले में सुबह-सुबह रोडवेज बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही बस सिन्याड़ी पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया।
बाल-बाल बचे 25 यात्री
बताया जा रहा है कि घटना के समय बस में कुल 25 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि किसी को कुछ नहीं हुआ। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है। मामले की सूचना मिलते ही परिवहन निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को दूसरे बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया। दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस यूके07पीए-3201 काफी पुरानी बताई जा रही है।
READ MORE : हमें आप सभी पर गर्व है… सीएम धामी ने ICC Champions Trophy-2025 के मुकाबले में भारत की जीत पर दी बधाई, खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहा
रोडवेज एजीएम टनकपुर नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया था। जिसके चलते यह हादसा हुआ। बस में किसी प्रकार की कोई तकनीकी कमी नहीं थी। गनीमत रही कि बस अनियंत्रित होकर खाई में नहीं गिरी। हादसे की वजह से थोड़ी देरी के लिए यातायात प्रभावित हो गई थी। जिसे अब क्लियर कर दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें