रुड़की. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. हेल्थ क्लब की आड़ में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चलाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने 5 युवक और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए.

यह मामला कलियर थाना क्षेत्र का है. दरअसल, AHTU (Anti Human Trafficking Unit) को सूचना मिली थी कि कलियर क्षेत्र में हेल्थ क्लब की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. इसके बाद एएचटीयू और कलियर थाना पुलिस ने मौके पर दबिश दी.

इसे भी पढ़ें- एक ‘LOVE’ स्टोरी ऐसी भी… 2 बच्चे की मां अपने ही भतीजे को दे बैठी दिल, आशिक के साथ रहने पति को…

टीम ने मौके से पांच युवक और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी पुलिस को गच्चा देकर भाग निकले. फिलहाल, पुलिस ने पकड़े गए सभी युवक और महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- यहां ये चल क्या रहा है! भाजपा नेत्री शादीशुदा युवक से लड़ा रही थी इश्क, तभी प्रेमी की पत्नी पहुंची और फिर जो हुआ… देखें VIDEO

पुलिस की मानें तो फरार आरोपियों के नाम बॉबी और अय्यूब है. दोनों पिछले लंबे समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चला रहे थे. दोनों गरीब महिलाओं और लड़कियों को अपने जाल में फंसाते थे और उनसे जिस्मफरोशी करवाते थे.