रुड़की. उत्तराखंड के रुड़की से एक शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है. टीचर एक नाबालिग छात्रा को घर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. इतना ही नहीं उसने धमकी दी कि वह किसी को इस बार बताती है तो उसे एग्जाम में फेल कर देगा. हालांकि, इस मामले में परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि छट्टी के बाद शिक्षक 10वीं की छात्रा को अपना घर दिखाने के बहाने ले गया. घर पहुंचने के बाद टीचर ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्रा को पिला दिया. इसके बाद वह बेसुध हो गई. फिर क्या था, शिक्षक उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. बेसुध होते हुए भी उसने शिक्षक की हरकतों का विरोध किया.

इसे भी पढ़ें- चंपावत में खूनी खेल ! सुबह हुआ विवाद और शाम को कर दी चाकू से गोदकर टैक्सी चालक की हत्या

इसके बाद टीचर ने उसे डरा-धमकाकर चुप करा दिया और धमकी दी कि उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसे बदनाम कर देगा और उसका स्कूल आना-जाना बंद हो जाएगा. बाद में छात्रा डरी सहमी घर पहुंची और परिजनों को शिक्षक की करतूत के बारे में बताया, जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए. इसके बाद परिजन तुरंत थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें- चाइनीज मांझे ने ले ली जान: चपेट में आने से ड्राइवर का कटा गला, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

इधर, छात्रा ने पुलिस को बताया कि शिक्षक ने धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को घटना की जानकारी दी तो वह उसे एक विषय में फेल कर देगा. साथ ही यह भी धमकी दी कि सोशल मीडिया पर भी फोटो वायरल कर बदनाम कर देगा. इस मामले में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है. साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है.