
रुद्रप्रयाग. केदारनाथ में गैर हिंदुओं की एंट्री पर बैन लगाने की तैयारी की जा रही है. केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल का कहना है कि कुछ गैर हिंदू लोग केदारनाथ धाम में मांस, मछली और शराब परोसने का काम कर रहे हैं, जिससे इस पवित्र स्थल की गरिमा प्रभावित हो रही है.
विधायक ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाए और उन पर प्रतिबंध लगाया जाए. तीर्थस्थल की पवित्रता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. दरअसल, पीछे दिनों रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ यात्रा को लेकर क्षेत्र के तमाम लोगों के साथ बैठक की थी.
इसे भी पढ़ें- धामी सरकार का ग्रीन चारधाम यात्रा पर फोकस: सिंगल-यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन, जानिए सीएम ने और क्या दिए निर्देश
बैठक में स्थानीय कारोबारियों ने खुले रूप से यहीं मांग की थी कि कुछ गैर हिंदू लोग केदारनाथ में मांस और शराब जैसी चीजें ले जाने का काम करते हैं. इससे केदारनाथ धाम बदनाम हो रहा है. ऐसे लोगों की जांच होनी और उन पर प्रतिबंध लगना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- तेजी से हो रहा चम्पावत का विकास, धामी बोले- पर्यटन को किया जा रहा प्रमोट, रोजगार के बढ़ रहे अवसर
बता दें कि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत होने जा रही है. 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. इसके बाद, केदारनाथ धाम (Kedarnath Yatra 2025) के कपाट 2 मई (प्रात: 7 बजे) और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें