रुद्रपुर. शहर के मुख्य बाजार में स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर अज्ञात ने टायर डाल दिया. इस घटना के बाद आंबेडकरवादी संगठनों में आक्रोश है. उन्होंने आंबेडकर पार्क में धरना देकर विरोध जताया. इधर, पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही आरोपी के गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

घटना के बाद प्रतिमा के ढक दिया गया है. साथ ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पूर्व मेयर रामपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आश्वासन दिया है. इधर, प्रदर्शनकारी का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वो धरना खत्म नहीं करेंगे.

इसे भी पढ़ें- धामी सरकार में होगा प्रशासनिक फेरबदल! वरिष्ठ अधिकारियों के प्रभार में हो सकता है बदलाव, जानें क्या है वजह

पूर्व मेयर के मुताबिक, यह कृत्य सिर्फ डॉ. आंबेडकर नहीं बल्कि संविधान और दलित समाज का अपमान है. जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें- मौत का खौफनाक मंजर: केमिलक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मालिक और कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत