देहरादून. UPSC की तैयारी अब स्टूडेंट्स घर बैठे कर सकते हैं. श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी ने ‘Project UPSC’ शुरू किया है. इसके तहत श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी और उससे संबद्ध कॉलेजों के स्टूडेंट्स अब UPSC की परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे.
बता दें कि पहले चरण में इस प्रोजेक्ट में सुपर-39 के लिए चयनित स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है. जिन्हें ऑनलाइन क्लास का लाभ मिलेगा. वैसे तो पिछले महीने मुरादनगर यूपी की संस्था पावन चिंतन धारा आश्रम ने उत्तराखंड राजभवन में अपना प्रजेंटेशन दिया था. इसमें संस्था ने राज्य भर में यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को फ्री में कोचिंग देने का प्रस्ताव रखा था.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: बाबा रामदेव को नोटिस देंगे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, जानें क्यों छिड़ा विवाद?
जबकि संस्था पावन चिंतन धारा आश्रम ने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय और दून विश्वविद्यालय का चयन किया गया था. इन विश्वविद्यालयों का चयन सुपर-39 के लिए भी किया गया है. पहले चरण के तहत सुपर-39 में चयनित स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है.
वहीं, विवि से संबद्ध सभी कॉलेजों को पत्र भेज इस योजना से अपने छात्रों को जोड़ने के लिए कहा गया है. प्रोजेक्ट के तहत कक्षाएं सप्ताह में रविवार और शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित की जा रही हैं. कक्षाएं निशुल्क ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. यह प्रोजेक्ट आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए शुरू किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक