रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां बेटों ने बचपन के खुन्नस में पिता के साथ खूनी खेल खेला. उन्होंने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को जला दिया. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें यह घटना केदारघाटी के बेडूला गांव की है. जहां बुधवार की रात 52 वर्षीय बलवीर सिंह की उसके दोनों बेटों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. गुरुवार सुबह दोनों शव को जलाने के लिए नदी किनारे लेकर पहुंचे. इधर, धुंआ उठाता देखकर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज की.

इसे भी पढ़ें- IIT स्टूडेंट की संदिग्ध हालत में मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव, मचा हड़कंप

इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बेटों को धर दबोचा. पूछताछ में उन्होंने पिता की हत्या करना स्वीकार किया. कातिल बेटों ने बताया कि पिता बचपन में उन्हें बहुत बेरहमी से पीटता था, जिस कारण वह पिता को पसंद नहीं करते थे. फिलहाल, पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- उल्टा पड़ गया दांव: जिसने दी कांट्रैक्ट किलर को दी सुपारी, उसी को सुलाई मौत की नींद, मामला जानकर रह जाएंगे दंग

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m