देहरादून। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम संचालन कर रही BKTC (Badarinath Kedarnath Temple Committee) ने प्रसाद को लेकर एक नई SOP (Standard Operating Procedure) जारी की गई है. जिसके तहत साल में एक बार बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर के प्रसाद का फूड सेफ्टी ऑडिट करवाया जाएगा.

बता दें कि तिरुपति लड्डू विवाद के बाद बदरी-केदार मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है. मंदिर में मिलने वाले प्रसाद का फूड सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा. साथ ही समय-समय पर इस बात की भी जांच की जाएगी कि प्रसाद में मिल रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता किस तरह की है.

इसे भी पढ़ें- ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ और स्पाइसेस बोर्ड के बीच स्थानीय मसालों की खेती को बढ़ावा देने हुआ एमओयू

वहीं, प्रसाद बनाने के लिए रखे जाने वाली जगह की कैमरों से निगरानी की जाएगी. मंदिर समिति के अध्यक्ष का कहना है कि प्रसाद की गुणवत्ता सही हो. इसे लेकर मंदिर समिति की ओर से कोशिश की जा रही है. इस व्यवस्था को मंदिर समिति के अधीन आने वाले सभी मंदिरों में लागू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: CS ने सड़कों की गुणवत्ता और टिकाऊपन में सुधार के दिए निर्देश