देहरादून। राजधानी देहरादून के विकासनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार कार ने पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे बैंच पर बैठकर बात कर रहे दो बुजुर्गों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक था कि एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
बातचीत कर रहे थे बुजुर्ग
यह पूरा मामला जिले के सहसपुर क्षेत्र के देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग का है। जहां, ढाकी गांव के पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे दो बुजुर्ग सड़क किनारे बैंच पर बैठकर बातचीत कर रहे थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार उनके पास आई और वे कुछ समझ पाते उससे पहले ही दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई। कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
READ MORE : अपने दायित्वों का सही से निर्वहन करें’, स्वास्थ्य सचिव ने नवचयनित औषधि निरीक्षकों को दिए कड़े निर्देश, कहा-हर नागरिक को समय पर दवा उपलब्ध कराएं
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान इलियास (65) के रूप में हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं फरार कार चालक की तलाश जारी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें