ऊधमसिंह नगर. उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां दरिंदे ने कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर छात्रा की आबरू लूट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया. पीड़िता का गुमसुम रहना परिजनों को खटकने लगा और उन्होंने उससे कारण पूछा. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी डीजे संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- हत्या या कुछ और…संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी खाकी

यह मामला किच्छा थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की मानें तो कासिफ उसे डेढ़ साल से परेशान कर रहा था. उसने कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर शारीरिक संबंध बनाए. इधर, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे धर दबोचा और न्यायलय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. इस मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है. महिला अपराध करने वालों को किसी भी कीमत में नहीं बख्शा जाएगा.