चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां, मामूली विवाद के चलते टैक्सी चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
यह पूरा मामला जिले के टनकपुर क्षेत्र के परिवहन निगम डिपो कार्यशाला के गेट सामने का है। जहां, नई बस्ती निवासी नरेंद्र मिश्रा की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह नरेंद्र मिश्रा और बिचई निवासी हरीश भट्ट का पीलीभीत चुंगी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया लेकिन मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मामला शांत कराया। जिसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए।
दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या
पुलिस ने बताया कि शाम होते ही हरीश भट्ट अपने कुछ दोस्तों के साथ परिवहन निगम डिपो कार्यशाला के गेट सामने आया और टैक्सी चालक नरेंद्र से उलझने लगा। दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ। इस दौरान हरीश भट्ट ने चाकू निकाला और नरेंद्र पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। नरेंद्र कुछ पाता इससे पहले हरीश के साथियों ने भी उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और धड़ाम से गिर गया।
READ MORE : कार में घूमने जा रहे थे 5 दोस्त ! फिर हुआ कुछ ऐसा कि एक की चली गई जान, बाकी लड़ रहे जिंदगी और मौत के बीच जंग
आरोपी मौके से फरार
घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में टैक्सी चालक नरेंद्र को अस्पताल में एडमिट किया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद नरेंद्र के घर में मातम पसर गया। उसके दो पुत्र और एक बेटी भी है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने हरीश और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें