देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पूरे प्रकरण में यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार ने शुरू से अंत तक निष्पक्षता, पारदर्शिता और दृढ़ता के साथ न्याय सुनिश्चित किया है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही कुछ ऑडियो क्लिप्स के संबंध में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिन पर जांच की प्रक्रिया लगातार जारी है।

अंकिता को न्याय दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

सीएम धामी ने कहा कि बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अंकिता के माता-पिता ने भेंट के दौरान CBI जांच की मांग रखी थी जिसका सम्मान करते हुए हमारी सरकार ने इस मामले की जांच CBI से कराने का निर्णय लिया है। मातृशक्ति की सुरक्षा एवं उनके सम्मान के लिए हमारी सरकार सदैव प्रतिबद्ध रही है। देवभूमि उत्तराखंड में कानून का राज है, यहां दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

READ MORE: सुशासन और पारदर्शी प्रशासन का उदाहरण बनकर उभर रहा धामी सरकार का ये कार्यक्रम, अब घर के दरवाजे पर ही हो रहा समस्याओं का निदान

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में स्वर्गीय अंकिता भंडारी के माता-पिता से मुलाकात की थी और दोहराया था कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। अंकिता भंडारी के माता-पिता द्वारा रखी गई मांगों पर कानूनी, निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अपनी बात रखी है। हम सभी को इस प्रकरण का बहुत कष्ट भी है। इसमें सच में यदि कोई दोषी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए, कार्रवाई होनी चाहिए सभी का भ्रम मिटना चाहिए।