हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है। जहां, एक सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर एक युवती को गोली मार दी। युवती को घायल अवस्था में अस्पताल में एडमिट किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

READ MORE : बदरीनाथ हाईवे से आवाजाही बंद : प्रशासन ने इसलिए उठाया ऐसा कदम, जानिए पूरा मामला

यह पूरा मामला जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र का है। जहां, मंगलवार रात फिरोजाबाद में किराए के मकान पर रहने वाली एक युवती को सिरफिरे ने घर में घुसकर गोली मार दी। युवती अपने घर में काम कर रही थी। इसी दौरान युवक आया और उससे किसी बात को लेकर बहस कहने लगा। मामला इतना बढ़ा कि आरोपी ने युवती पर बंदूक तान दी।

युवती की बहन से की जा रही पूछताछ

वहीं इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष मनोज सिंह भंडारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। युवती को मेट्रो अस्पताल में एडमिट किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के संबंध में युवती की बहन से पूछताछ की जा रही है।

READ MORE : उत्तराखंड डिजास्टर प्रीपेयर्डनेस एंड रेजीलियेंट प्रोजेक्ट को मिली स्वीकृति, सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

सैलून में काम करता है आरोपी

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी की पहचान नजीबाबाद निवासी अतुल के रुप में हुई है। आरोपी रोशनाबाद के एक सैलून में काम करता है। उसे पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है। उसके साथ काम करने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।