देहरादून । उत्तराखंड के मशहूर यूट्यूबर Sourav Joshi से लॉरेंस गैंग के नाम पर 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अरूण कुमार (19) के रुप में हुई है, जो उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली का रहने वाला है। नैनीताल पुलिस ने मामला दर्ज होने के 12 घंटे के भीतर फिरौती मांगे वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े : VIDEO: डिंपल यादव की फिसली जुबान, BJP को हराने की जगह बोल दिया कुछ ऐसा कि जनता भी रह गई हैरान
पैसों के लालच में दी धमकी
यूट्यूब Sourav Joshi को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले की छानबीन में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इंटरनेट सर्विलांस के माध्यम से धमकी देने वाले युवक को हिरासत में लिया। जब पुलिस ने आरोपी अरूण कुमार से कड़ाई से पूछताछ कि तो उसने बताया पैसों के लालच में मैने ऐसा कदम उठाया।
यह भी पढ़े : vन चूना छिड़कें, न कार्पेट बिछाए न फूल दें… झांसी में हुई भारी फजीहत के बाद डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने दिया आदेश
सौरभ जोशी के घर की थी रेकी
आरोपी ने आगे कहा समाचार पत्रों में आए दिन लॉरेंस गैंग के नाम की खबरें छपती थी, जिसे पढ़ने के बाद मुझे Sourav Joshi से फिरौती मांगने का आई़डिया आया। वहीं पुलिस ने बताया आरोपी ने Sourav Joshiको धमकी देने से पहले उसके घर की रेकी भी की थी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देशभर में कई लोगों को धमकियां मिल चुकी है। इनमें से ज्यादातर धमकियों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक