देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी बीच सुरक्षा के लिहाज से राज्य प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। प्रशासन ने रेहड़ी-पटरी वालों, अस्थायी बस्तियों में रहने वालों और किराएदारों का सघन सत्यापन शुरू किया है। सीएम धामी ने सोमवार को हुई बैठक में किराएदारों का सत्यापन को लेकर कड़े निर्देश दिए है।
सघन सत्यापन अभियान चलाएं
सीएम धामी ने बैठक में कहा कि अपात्र लोगों को बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड जैसे सरकारी सुविधाओं देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी अस्थायी निवासियों और किराएदारों का तत्काल सत्यापन किया जाए। धामी ने मकान मालिकों को चेतावनी दी है कि किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राज्य में मौजूद कथित विदेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए यह सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
READ MORE : नप गए न गुरू: चौकी प्रभारी और कॉन्स्टेबल पर गिरी निलंबन की गाज, SSP ने की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि देहरादून पुलिस ने जिले में रहने वाले 800 से अधिक बाहरी व्यक्तियों और किराएदारों का सत्यापन शुरू कर दिया है। वहीं 162 भवन या दुकान मालिकों पर घरेलू कामगारों और किराएदारों का सत्यापन न कराने के कारण कार्रवाई की गई है। पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत 44 लोगों पर कुल 14 हजार का जुर्माना ठोका गया है। वहीं 130 से अधिक संदिग्धों को थाना लाया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें