देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। एसएसपी के सख्त रुख के बाद दून पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 4,453 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पुलिस एक्ट में चालान किया।
4 महीनों में 15,43,750 रुपये जुर्माना वसूला
दून पुलिस ने बताया कि हम लगातार कार्रवाई कर रहे है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर माहौल खराब करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पिछले 4 महीनों में हमने 15,43,750 रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके अलावा, ड्रंक एण्ड ड्राइव में 1300 लोगों को हवालात भेजा गया है। एसएसपी की सख्ती से शहर में शराब पीने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
READ MORE : सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं, बोले- उत्तराखंड ने अब तक कई नए आयाम स्थापित किए
सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
इधर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नव वर्ष पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए साल के मौके पर पर्यटन स्थलों पर ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। रात्रि में सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख रास्तों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाए, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे।
हुड़दंग मचाने वालों पर पैनी नजर
इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने नव वर्ष पर हुड़दंग मचाने वाले बदमाशों पर कड़ी नजर रखने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक