देहरादून। उत्तराखंड के जौलीग्रांट हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली। आरोपियों ने ई-मेल के जरिए हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की दी थी। जिसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने जांच पड़ताल की। छानबीन के बाद बम से उड़ाने की सूचना फर्जी निकली और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
READ MORE : उत्तराखंड में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 23 PCS अधिकारियों का किया ट्रांसफर
बताया जा रहा है कि डायरेक्टर प्रभाकर जब बाथरूम में कुछ कर रहे थे, इस दौरान उन्हें बम की सूचना मिली थी। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से एयरपोर्ट टर्मिनल को खाली किया गया। इस दौरान टर्मिनल के अंदर जितने भी यात्री और एयरलाइंस कर्मचारी मौजूद थे, सबको बाहर निकाला गया। सुरक्षा एजेंसियों ने चारों ओर से एयरपोर्ट टर्मिनल की छानबीन की लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित फोन बरामद
इधर, छानबीन के दौरान सीआईएसएफ के जवानों को अमेरिकी नागरिक के पास से प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन मिला। जिसके बाद अमेरिकी नागरिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि विदेशी नागरिक को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक