पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के शांत और सादगी भरे गंगोलीहाट क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसने हर किसी के दिल को हिला दिया है। खेतिगांव तोक बौकोटी निवासी चंद्रेश्वर सिंह की बहू ज्योति, जिसकी शादी को अभी तीन महीने भी पूरे नहीं हुए थे, ने वो कदम उठा लिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

प्रेमी के साथ भागी ज्योति

बताया जा रहा है कि 17 सितम्बर की रात जब पूरा गांव चैन की नींद सो रहा था, तभी ज्योति अपने पुराने इश्क विक्रम सिंह खड़ायत के साथ घर छोड़ गई। लेकिन यह महज़ घर से भागना नहीं था। जाते-जाते वो अपने साथ ले गई लाखों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के गहने।

READ MORE: ICU संचालन की प्रक्रिया में सुधार को लेकर विस्तृत सुझाव किया जाएगा तैयार, सभी राज्यों से SC ने मांगे हैं सुझाव

महिला प्रेमी के साथ फरार

सुबह जब परिजनों ने बहू को खोजा तो घर में एक लेटर मिला। उस खत की हर पंक्ति जैसे तीर बनकर दिलों को चीर गई। ज्योति ने लिखा था कि अब मेरी दुनिया वहीं है, जहां मेरा प्यार है। यह पढ़कर परिवार पर मानो आसमान टूट पड़ा। वो बहू, जिसे परिवार ने बेटी समझा था, वही सबसे बड़ा धोखा देकर चली गई।

READ MORE: ‘वक्फ संपत्तियों का संपूर्ण ब्यौरा शीघ्र उपलब्ध कराएं…’, CM धामी ने अफसरों को दिए कड़े निर्देश, जानिए क्या कहा

गांव भर में खलबली मच गई। कोई इसे प्यार की अंधी दौड़ कह रहा है तो कोई इसे विश्वासघात। परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी जोड़ी की तलाश तेज कर दी है और उनकी जानकारी देने वाले को 50,000 का इनाम घोषित किया है। अब पूरा इलाका मानो क्राइम-थ्रिलर फिल्म का सेट बन चुका है।

READ MORE: सचिव गृह शैलेश बगौली ने की UCC के क्रियान्वयन की समीक्षा, सभी जिलाधिकारियों दिए ये खास निर्देश…

हर कोई इस जोड़ी की तलाश में जुटा है। गांव की गलियों में एक ही सवाल गूंज रहा है कि क्या ये मोहब्बत थी या फिर रिश्तों से गद्दारी?” इस घटना ने देवभूमि की हवा में भी हलचल मचा दी है। यहां की शांत वादियों में अब सिर्फ एक ही कहानी गूंज रही है—प्यार, धोखा और चोरी का तड़का।