देहरादून. राजधानी से लूट का मामला सामने आया है. जहां प्रॉपर्टी डीलर से साढ़े सात लाख रुपये लूट लिए. इस मामले में पुलिस ने 3 पुलिसकर्मी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

यह मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है. दरअसल, प्रॉपर्टी डीलर यशपाल सिंह असवाल की मुलाकात कुछ दिन पहले चमोली के रहने वाले कुंदन लेगी से हुई थी. उसने यशपाल को बताया कि उसके परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार के पास 20 हजार डॉलर है, उन्हें उसे कम दाम में बदलवाना है. दोनों के बीच डॉलर बदलवाने का सौंदा 8 लाख में तय हुआ.

इसे भी पढ़ें- हत्या या कुछ और…संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी खाकी

इसके बाद कुंदन के कहने पर यशपाल 7 लाख 50 हजार रुपये लेकर बालाजी मंदिर झाझरा के पास पहुंचा. जहां उसे दोनों राजेश और हसीन मिला. इस दौरान वहां दो अन्य शख्स पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताने लगे. फिर क्या था, उन्होंने उन्हे धराया-धमकाया और पैसों से भरा बैग लेकर भाग निकले. पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में की. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो इसमें तीन पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आई.

इसे भी पढ़ें- हवस की भूख: कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर छात्रा से रेप, फिर…

इस पूरे मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने सिपाही अब्दुल रहमान, सलाम और इकरार सहित सात लोगों को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों से लूट का माल बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस सभी से पूछताछ में जुटी हुई है.