देहरादून. Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो रहा है. ऐसे में देहरादून से प्रयागराज के फाफामऊ स्टेशन तक चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. आइए जानते हैं आखिर किराया और टाइम टेबल क्या होगा.

बता दें कि 04316 नंबर ट्रेन देहरादून से यात्रियों को प्रयागराज लेकर जाएगी. वहीं 04315 नंबर ट्रेन प्रयागराज से वापस लेकर आएगी. ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन से 18, 21, 24 जनवरी और 9, 16, 23 फरवरी को सुबह 8:10 बजे रवाना होकर हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली होते हुए रात 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें- अब नहीं होगी परेशानी! महाकुंभ 2025 को देखते हुए अयोध्या से प्रयागराज के लिए चलेगी ट्रेन, शेड्यूल जारी

वहीं, फाफामऊ रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17, 24 फरवरी को सुबह 6:30 बजे वापसी करेगी और रात 9:30 बजे देहरादून पहुंचेगी. किराए की बात करें तो एसी द्वितीय में 1,950 रुपये, एसी तृतीय में 1,380 रुपये, स्लीपर क्लास में 510 रुपये और सामान्य में 204 रुपये का भुगतान करना होगा.