देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए एक नया फरमान जारी किया है। जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है। कई लोग इस फैसले को सही ठहरा रहे है। वहीं कई इसकी आलोचना कर रहे है। इस पर सीएम धामी का भी सामने आया है।
हर साल 20 लाख से ज्यादा पर्यटक आते है
सीएम धामी ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सभी पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए है। मैं बार-बार यह कहता रहा हूं कि हमारे लिए सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसे ध्यान में रखते हुए सभी तरह के प्रावधान और व्यवस्थाएं की जा रही हैं। बता दें कि मसूरी में हर साल 20 लाख से ज्यादा पर्यटक आते है। भीड़ और ट्रैफिक दबाव की वजह से सरकार ने यह फैसला लिया है।
READ MORE: उत्तराखंड में मौसम का कहर: 6 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, 2 दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा
पर्यटकों के लिए एक नई व्यवस्था लागू
दरअसल, उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए एक नई व्यवस्था लागू कर दी है। विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि अब मसूरी आने से पहले सभी पर्यटकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इस फरमान के पीछे प्रशासन ने मसूरी में बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक के दबाव को वजह बताया है।
READ MORE: ‘राजस्व बढ़ाए जाने के लिए नवाचार करें…’, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- स्टेट जीएसटी का सेक्टर वार विश्लेषण कराया
बताया जा रहा है कि पर्यटन विभाग ने आज से यह नई व्यवस्था लागू भी कर दी है। आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आधार कार्ड के माध्यम से पर्यटकों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। विभाग आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनीशन कैमरे लगाए है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक