ऊधमसिंह नगर. जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवक को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे दोनों की जान चली गई. मृतक फुफेर भाई बताए जा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस शवों को पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि यह घटना नैनीताल रोड की है. बताया जा रहा है कि रुद्रपुर निवासी योगेश चौधरी अपने फुफेरे भाई मोहित चौधरी के साथ हल्द्वानी गया था. देर रात वापस लौटने के दौरान के दौरान उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया और दोनों घायल हो गए. हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- ‘प्लीज… हमें मत मारो’, 4 लड़कों ने नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर पीटा, रहम की भीख मांगती रही बच्चियां, फिर भी नहीं पसीजा कलेजा
इधर, गश्त के दौरान पुलिस को पारले चौक के पास दोनों सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों अपने परिवार के इकलौते थे. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि ड्राइवर को पकड़ा जा सके.
इसे भी पढ़ें- मौत निगल गई 2 जिंदगी : यात्रियों से भरी कार खाई में गिरी, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें