उधमसिंह नगर. खटीमा के जंगलों में मिली महिला की अधजली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है. पत्नी अवैध संबंधों के बीच में आ रही थी. ऐसे में पति ने प्लानिंग के तहत पत्नी को मौत के घाट उतारा था.

बता दें कि यह घटना खटीमा कोतवाली थाना क्षेत्र की है. 24 मई को ग्राम चारूबेटा नई बस्ती के पीछे जंगल में महिला का अधजला शव मिला था. मृतिका की पहचान अनीता देवी के रूप में हुई थी. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर पति सुरेश सिंह से पूछताछ की. पहले उसने पुलिस को गुमराह किया. जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तो जुर्म कबूल कर लिया.

इसे भी पढ़ें- 80 फुटेज, 75 नंबरों का CDR और 7 राज्यों में दबिश: 29 दिनों बाद सुलझी अपहरण की मिस्ट्री, पुलिस ने अपहृत लड़की को किया बरामद

पुलिस के मुताबिक, सुरेश ने पहले गला घोंटकर पत्नी अनीता को मौत के घाट उतारा. फिर डीजल से उसके शव को जला दिया. उसे शक था कि उसकी पत्नी किसी से लंबी बातें करती है. इसके अलावा आरोपी का भी किसी अन्य महिला से संबंध था. जिस कारण दोनों के बीच तनाव रहता था. इसलिए आरोपी ने पूरी प्लानिंग से पत्नी की हत्या की.

इसे भी पढ़ें- कारोबारी की संदिग्ध मौत: कमरे में औंधे मुंह पड़ा मिला शव, घर के CCTV का DVR भी गायब