उधमसिंह नगर. उत्तराखंड के उधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 29 दिनों बाद अपहरण की मिस्ट्री सुलझा ली है. नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में दानिश नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. साथ नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया है. युवक की तलाश में पुलिस यूपी, एमपी, दिल्ली, हरियाणा सहित 7 राज्यों में दबिश दे रही थी.

दरअसल, यह पूरा मामला केलाखेड़ा थाना क्षेत्र का है. इस मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दानिश अली नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. चार पुलिस टीम ने दानिश को दोराहा के पास से सोमवार की देर शाम गिरफ्तार किया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने करीब 80 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके अलावा करीब 75 मोबाइल नंबरों की सीडीआर को भी जांचा गया. तब कहीं जाकर दानिश पुलिस के हत्थे चढ़ा.

ये है पूरा मामला

बता दें कि 28 अप्रैल को केलाखेड़ा थाना क्षेत्र से 14 वर्षीय नाबालिग गायब हुई थी. इसके बाद पुलिस ने परिजनों के शिकायत पर केस दर्ज किया था. इसी मामले में रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा और विहिप के लोगों ने थाना गेट पर धरना प्रदर्शन किया था और पुलिस को अल्टीमेटम भी दिया था. फिलहाल, 29 दिनों के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.