उधमसिंह नगर. उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 2 सगे भाइयों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.
बता दें कि यह पूरी घटना बाजपुर के मलेरिया रोड की है. बताया जा रहा है कि गणेशपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद इलियास और उसका फरीद अहमद बाजपुर के गांव सीता कालोनी जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार दोनों भाइयों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जबरदस्त टक्कर मार दी और वो गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- बचपन के खुन्नस में खूनी खेल: बदले की आग में बेटों ने पिता को सुलाई मौत की नींद, फिर शव को जलाया, वजह जानकर कांप जाएगी रूह
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उप जिला चिकित्सालय भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर, हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया और ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- IIT स्टूडेंट की संदिग्ध हालत में मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव, मचा हड़कंप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक