UK Government Jobs: UKSSSC (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट, रिकॉर्ड कीपर, ऑफिसर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर वैंकेसी निकाली है. इच्छुक कैंडिडेट्स 29 अप्रैल तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uksssc.net.in पर अप्लाई कर सकते हैं. सामान्य/ओबीसी के लिए 300, एससी/एसटी/ईडब्लूएस के लिए 150 एग्जाम फीस निर्धारित की गई है.

बता दें कि 5-7 मई तक फॉर्म में सुधार किया जा सकता है. 6 जुलाई 2025 को परीक्षा होगी. बात करें पदों कि तो असिस्टेंट अकाउंटेंट के लिए 57, रिकॉर्ड कीपर-सह-स्टोर कीपर के लिए 1, ऑफिसर असिस्टेंट III (अकाउंट्स) के लिए 4 और कैशियर डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 1 पद पर भर्ती निकाली गई. इस प्रकार कुल 63 पदों पर वैंकेसी जारी की गई है.

इन पदों के लिए योग्यता के बात की जाए तो असिस्टेंट अकाउंटेंट के लिए कैंडिडेट्स के पास बी.कॉम या बीबीए कॉमर्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अकाउंटेंसी में मास्टर्स कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं रिकॉर्ड कीपर के लिए 12वीं पास, ऑफिसर असिस्टेंट के लिए कॉमर्स बैचलर डिग्री, कैशियर डाटा एंट्री के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

इसके अलावा कैंडिडेट्स को हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए. ऑफिस असिस्टेंट के लिए यह स्पीड 6000 Key की रखी गई है. जबकि न्यूनतम उम्र वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्गों को ऊपरी एज लिमिट में नियमानुसार छूट का प्रावधान है। 1 जुलाई 2025 के आधार पर आयुसीमा की गणना की जाएगी.

वेतन पद अनुसार मिलेगा. जो 21,700 रुपये से लेकर 94,300 रुपये प्रति माह तक होगा. चयन प्रक्रिया की बात करें तो 6 जुलाई लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.