उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर 120 मीटर नीचे यमुना नदी में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

डंपर चालक की हुई मौत

बताया जा रहा है कि जगदीप सिंह (30) डंपर में सवार होकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान नौगांव स्टोन क्रेशर के पास डंपर अचानक अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर कुछ समझ पाता कि उससे पहले ही गाड़ी 120 मीटर नीचे यमुना नदी में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। आस पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: पुलिस स्मृति दिवस: CM धामी ने शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को किया सम्मानित, कहा- देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस और अर्ध सैनिक बलों पर

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पुलिस और फायर सर्विस टीम मौके पर पहुंची। फिर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मृत युवक का शव यमुना से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेजा गया।