देहरादून। पीएम नरेंद्र माेदी के आह्वान पर देशभर में चल रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को उत्तराखंड में ‘सोसाइटी फॉर इनवायरमेंट एंड रूरल डेवलपमेन्ट’ संस्था निरंतर रूप से आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में संस्था ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में वृहद पौधरोपण कर रही है।

सोसाइटी फॉर इनवायरमेंट एंड रूरल डेवलपमेन्ट’ के उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह कड़ाकोटी, सचिव हरी सिंह भण्डारी, अजय कृष्ण भटारा (संस्था के विधि सलाहकार) ने अवगत कराया कि अभियान के अंतर्गत 11 बटालियन एसएसबी डीडीहाट में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए।

इसे भी पढ़ें: UKPSC Prelims result 2024 : लोक सेवा आयोग ने जारी किया PCS प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 7 बटालियन आईटीबीपी मिर्थी के साथ समन्वय करके वाहिनी के अधिकारियों, जवानों और “सोसाइटी फॉर इंवायरन्मेंट एंड रूरल डेवलपमेंट” के पदाधिकारियों ने पौधारोपण किया। साथ ही केन्द्रीकृत प्रशिक्षण केंद्र, श्रीनगर (गढ़वाल) में भी पौधरोपण किया गया।

इसे भी पढ़ें: CM धामी ने डिजिटल डिपॉजिट रिफंड सिस्टम का किया शुभारंभ, बोले- क्लीन उत्तराखंड, ग्रीन उत्तराखंड पर सरकार का फोकस

उन्होंने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस अभियान में प्रतिभाग करते हुए “हॉट कालिका” मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया था। बताया गया कि अभियान के अंतर्गत अब तक लगभग तेरह हजार से ज्यादा पौधों का रोपण किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand News: केंद्र सरकार से खुरपिया को मिली बड़ी सौगात, औद्योगिक स्मार्ट शहर की तर्ज पर होगा विकसित