Uttarakhand News: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित प्रादेशिक सेवा भर्ती रैली के दौरान भारी हंगामा हुआ, जब बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पंजीकरण किया। यह भर्ती रैली मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आए युवाओं के लिए थी, और इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे।

शुरुआत में प्रशासन ने युवाओं के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं के तहत कई इंतजाम किए थे, लेकिन इन व्यवस्थाओं के बावजूद युवाओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि प्रशासन के प्रयास कम साबित हो गए। जैसे ही रैली का समय नजदीक आया, हालत बिगड़ने लगे और युवाओं में भर्ती स्थल के अंदर जाने को लेकर धक्का-मुक्की होने लगी।

इसे भी पढ़ें: Youtuber Armaan Malik Roast Video: रोस्ट वीडियो पर भड़के अरमान मलिक, हरिद्वार के यूट्यूबर के घर जाकर की मारपीट

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने कई प्रयास किए, लेकिन जब भीड़ और ज्यादा बढ़ी, तो कई युवा गेट पर चढ़ गए और वहां अव्यवस्था फैल गई। यह देखकर पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज के दौरान कई युवाओं के घायल होने की खबर आई। कुछ युवाओं को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

इस घटना के बाद भर्ती रैली में भाग लेने आए कई अभ्यर्थियों का कहना था कि प्रशासन ने इतनी बड़ी संख्या में युवाओं के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए थे। साथ ही उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की, क्योंकि उनके अनुसार यह भर्ती आयोजन बिना किसी ठोस योजना के किया गया था।

इसे भी पढ़ें: सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्रवाई जल्द की जाए: CM धामी