टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले में भागवत कथा सुनकर वापस आ रहे लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। मौके पर चीख पुकार मच गई और दो लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया।
हादसे में दो लोगों की मौत
यह पूरा मामला जिले के घनसाली के चमियाला के पास का है। जहां देर शाम कुछ लोग भागवत कथा सुनकर वापस आ रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी लोदस गांव के पास पहुंची अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
READ MORE : नागपुर जा रहे थे कार सवार, तभी हुआ कुछ ऐसा कि गाड़ी में लग गई आग, फिर जो हुआ…
पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त गाड़ी में कुल 20 लोग सवार थे। लोदस गांव के पास हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं घायलों का भी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि हमने मौके पर राहत बचाव कार्य शुरू किया औऱ 12 लोग सकुशल बचाया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें