देहरादून. उत्तराखंज रोडवेज (Uttarakhand Roadway) को 200 नई बसें मिलेगी. इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से हरी झंडी मिल गई है. इसे लेकर अब परिवहन निगम की कवायद तेज गई है.

दरअसल, दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली सरकार ने BS-4 और डीजल बसों के आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- पिथौरागढ़ में भर्ती रैली के दौरान हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बता दें कि हाल ही में सीएस राधा रतूड़ी से परिवहन सचिव को वाहनों के खरीद को लेकर उचित स्तर पर बात करने के निर्देश दिए थे. परिवहन सचिव ने सीएम धामी से मुलाकात की थी. जिस पर सीएम ने 100 नई बसों को खरीदने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है.

इसे भी पढ़ें- ‘गंगा की कसम खाने वाले भाजपा के नेता…’ अखिलेश यादव ने CM धामी को दी ये नसीहत, जानिए क्या कहा?

गौरतलब है कि परिवहन निगम के पास BS-6 की बसों की संख्या काफी कम है. जबकि BS-4 और पुराने मॉडल की डीजल बसों की संख्या काफी अधिक है. इसके चलते दिल्ली रूट पर बसों के संचालन में दिक्कत आ रही है.