उत्तरकाशी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को अब और बढ़ाना है. इसमें पर्यटन एक अहम भूमिका निभाएगा. पर्यटन को विश्व स्तर पर पहुंचाने में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अहम योगदान दे सकते हैं. पीएम ने सीएम धामी से कहा कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के लिए प्रतियोगिता आयोजित करें.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म पर शॉर्ट फिल्म बनाएं. जो सबसे अच्छी बनाएं उन्हें इनाम दें. इससे प्रदेश के खूबसूरत स्थलों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी. प्रधानमंत्री ने कंटेंट क्रियेटर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से भी अपील की कि वह उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं.

इसे भी पढ़ें- ‘मां गंगा ने मुझे गोद लिया है…’ देवभूमि में PM मोदी ने टूरिज्म के विकास पर दिया जोर, बोले- उत्तराखंड में करें विंटर वेडिंग

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि माणा, जादूंग, टिम्मरसैंण में तेजी से पर्यटन बढ़ रहा है. ऐसी व्यवस्था करेंगे जिससे  उत्तराखंड हर सीजन में ऑन सीजन रहेगा. उत्तराखंड में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने की बात पीएम मोदी ने कही. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. कॉरपोरेट घरानों से आग्रह किया कि वह अपनी बैठकों के लिए उत्तराखंड आएं. पीएम ने कहा कि यहां विंटर योगा सेशन आयोजित किए जाएं.