उत्तरकाशी. जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक पिकअप अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरी. हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएप की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह घटना यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर चामी नामक स्थान के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि पिकअप विकासनगर से परचून का सामान लेकर उत्तरकाशी के मोरी जा रही थी. इस दौरान गाड़ी बेकाबू हो गई और नदी में जा गिरी. हादसे में गाड़ी सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिकअप के परखच्चे उड़ गए.
इसे भी पढ़ें- मौत निगल गई 1 जिंदगी : ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग
हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ, नौगांव और डामटा की पुलिस ने वाहन से छिटक कर खाई में पड़े शवों को रेस्क्यू करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेज दिया है. मृतकों की पहचान नौशाद, परवीन जैन और अजय शाह के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें