उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां एक निजी स्कूल की महिला क्लर्क ने पिछले 10 सालों में फीस के नाम पर बच्चों के पेरेंट्स से 1.9 करोड़ ऐंठ लिए. मामले का खुलासा स्कूल की बैलेंस सीट तैयार कराने पर हुआ. स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. इस मामले में थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर में स्कूल प्रबंधकडॉ. जया पटेल ने बताया कि लेखा प्रभारी के पद पर तैनात क्लर्क अनुराधा ने फर्जी फीस रसीद तैयार कर अभिभावकों से तो फीस. लेकिन स्कूल प्रबंधन को यह बताया कि अभिभावकों ने फीस नहीं दी है. उन्होंने फीस जमा करने के लिए समय मांगा है.
इसे भी पढ़ें- कुछ दूर ही था आशियाना लेकिन… घर से 200 मीटर दूर खाई में गिरी कार, हादसे में कोऑपरेटिव सचिव समेत 2 की मौत
लेकिन, जब लगातार कुछ छात्रों की फीस बकाया होने लगी तो प्रधानचार्य ने बच्चों के अभिभावकों से संपर्क किया. जिससे धोखाधड़ी का शक हुआ. देहरादून की एक चार्टेड एकाउंटेंट फर्म से स्कूल की बैलेंस सीट तैयार कराने पर बड़ी बकाया धनराशि से मामले का खुलासा हुआ. आरोपी क्लर्क पर साल 2017 से 2024 तक बच्चों की फीस की धनराशि गबन करने का आरोप है. फिलहाल, इस मामले में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- जरा ठहरिए! यहां प्रवेश वर्जित है: इस जगह के लोगों ने जारी किया अनोखा फरमान, ये लोग घूमते पाए गए तो…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक