हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित एक निजी होटल के कमरे में एक महिला का शव मिला है। होटल में शव मिलने से कर्मचारियों में सनसनी फैल गई। 112 के जरिये पुलिस को सूचना दी गई कि एक महिला कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है। जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और बेड पर महिला बेसुध पड़ी थी। उसने आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी।
बेड पर मिला महिला का शव
यह पूरा मामला हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन के निकट स्थित एक होटल का है। जहां रेखा जुहूवाला (54) नाम की महिला ने होटल का एक रूम बुक किया और वहां समय बिताने लगी। बुधवार सुबह जब होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया तो उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। किसी अनहोनी की आशंका में होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: हापुड़ में मिले 44,848 डुप्लीकेट वोटर्स, मतदाता सूची से हटाए गए नाम, 273 ग्राम पंचायत में पूरा हुआ कार्य
किराये में रहती थी महिला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि महिला बेड पर महिला बेसुध पड़ी थी। उसने आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। महिला अल्मोड़ा जिले के हीरा डुंगरी की निवासी थी। वह पुरानी आईटीआई के निकट किराये के कमरे में अकेले रहती थी।
READ MORE: अयोध्या में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की टक्कर, 3 लोगों की मौत
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि मकान मालिक ने किराया न देने पर उसे कमरा खाली करा दिया। इसके बाद महिला ने होटल के कमरे को बुक किया। छानबीन के दौरान होटल के कमरे से किसी प्रकार का विषाक्त पदार्थ मिला नहीं मिला और ना ही फंदा लगाने के निशान थे। फिलहाल पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



