देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकारी राशन वितरण प्रणाली पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। राशन की दुकानों पर वितरित हो रहे नमक में रेत और अन्य मिलावट की शिकायतें सामने आई हैं। नमक के पैकेट में कंकण/रेत मिक्स होने से आमजन के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है। सरकार अभी तक इसकी जवाबदेही तय नहीं कर पाई है।

सप्लाई चेन में बड़े स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार

यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने नमक में भी घोटाला किया है। नमक में घोटाला आम लोगों के जिंदगी के साथ भी घोटाला है। उत्तराखंड में सरकारी राशन वितरण प्रणाली पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। राज्य के कई जिलों में राशन की दुकानों पर वितरित हो रहे नमक में रेत और अन्य मिलावट की शिकायतें सामने आई हैं। इस तरह की मिलावट न सिर्फ जनता के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है, बल्कि यह सप्लाई चेन में बड़े स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा करता है।

READ MORE: CM धामी ने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा: अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- प्रभावितों की हर संभव मदद करें

विदित है उत्तराखंड में अंत्योदय परिवारों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत “मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना” शुरू की गई थी जिसमें प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को प्रति माह 01किलोग्राम नमक “आयोडाइज्ड “नमक उपलब्ध कराया जाना था ।इस कार्य हेतु कार्यदाई संस्था “भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित” (NCCI) नामित हुई, चिंताजनक है की नमक के पैकेट में कंकण/रेत मिक्स होने से आमजन के जीवन से खिलवाड़ ही रहा है और अब तक कितने ग्राम सभाओं में आमजन इसका सेवन कर चुके होंगे। सरकार अभी तक इसकी जवाबदेही और किसके संरक्षण में ये मिलावटी नमक की सप्लाई हुई तय नहीं कर पायी है।