देहरादून. उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान हो चुका है. 100 नगर निकायों में 65.03 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान में 3.78 प्रतिशत की कमी आई है. सबसे ज्यादा रुद्रप्रयाग में 71.15% मतदान किया गया. 25 जनवरी यानी कल चुनाव परिणाम की घोषणा होगी.
जानिए कहां-कितनी वोटिंग
अल्मोड़ा: 63%
बागेश्वर: 67.19%
चमोली: 66.64%
उत्तरकाशी: 61%
उधमसिंहनगर: 70.06%
टिहरी: 61.80%
रुद्रप्रयाग: 71.15%
चंपावत: 64%
पौड़ी: 66.05%
पिथौरागढ़: 64.75%
नैनीताल: 69.78%
हरिद्वार: 65%
देहरादून: 55%
प्रदेश के 11 नगर निगमों में मेयर पद के 72 प्रत्याशी, 91 नगर पालिका और नगर पंचायतों में 445 चेयरमैन प्रत्याशी और पार्षद/वार्ड सदस्य के 4888 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिनका भाग्य अब ईवीएम में कैद हो गया है. निर्वाचन के लिए प्रदेश में 1515 मतदान केंद्र और 3394 बूथ बनाए गए थे, जहां 30.58 लाख मतदाताओं ने वोट डाले.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें