देहरादून. नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. इस बीच कांग्रेस से टिकट मिलते ही कोटद्वार प्रत्याशी रंजना रावत ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उसने कोटद्वार का विकास अवरुद्ध किया है. उनका कहना है कि कोटद्वार की बहुत सारी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं और इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा सरकार जिम्मेदार है.

बता दें कि प्रदेश के 100 नगर निकायों में 23 जनवरी को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले नगरीय निकाय चुनाव के लिए 30 दिसंबर को नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. जिसमें नगर प्रमुख नगर निगम के लिए 103 नामांकन, सभासद नगर निगम के लिए 2325 नामांकन पत्र, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के लिए 284 नामांकन, सदस्य नगर पालिका परिषद के लिए 1922 नामांकन पत्र, अध्यक्ष नगर पंचायत के लिए 295 नामांकन और सदस्य नगर पंचायत के लिए 1567 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. इस तरह नगर प्रमुख/अध्यक्ष के लिए 682 नामांकन, सभासद/सदस्य के लिए 5814 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हुए है.

इसे भी पढ़ें : Uttarakhand Nikay Chunav : कांग्रेस ने जारी की मेयर कैंडिडेट्स की लिस्ट, जानिए किस पर कहां से लगाया दांव…

इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने मेयर कैंडिडेट के लिए हरिद्वार से अमरेश वालियान, ऋषिकेश से दीपक जाटव, रुद्रपुर से मोहन खेडा, अल्मोड़ा से भैरव गोस्वामी और रूड़की से पूजा गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार से किरन जैसल, श्रीनगर से आशा उपाध्याय, कोटद्वार से शैलेन्द्र रावत, पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा से अजय वर्मा और रुद्रपुर से विकास शर्मा को मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाया है.

चुनाव कार्यक्रम

नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2024 को खत्म हो चुकी है. वहीं 31 दिसंबर, 2024 और 1 जनवरी, 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 2 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी. तीन जनवरी को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे. जिसके बाद 23 जनवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होंगे. उसके बाद 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से वोटों की शुरु होगी.