Uttarakhand Nikay Chunav Result: उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है. रुद्रप्रयाग जिले में नगर पंचायत चुनाव के रिजल्ट और बागेश्वर जिल में नगर पंचायत चुनाव के परिणाम भी सामने आ चुके हैं. आइए जानते हैं किन-किन प्रत्याशियों ने कहां से जीत का परचम लहराया है…

ऊखीमठ से कांग्रेस की कुब्जा धर्मवान ने जीत का परचम लहराया है. अगस्त्यमुनि नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी ने जीत दर्ज की है. गुप्तकाशी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की विशेश्वरी देवी ने जीत हासिल की है.

इसे भी पढ़ें- Uttarakhand Nikay Chunav Result : सीएम धामी के गढ़ में कांग्रेस का सफाया, निर्दलीय प्रत्याशी ने दिखाया दमखम, भाजपा प्रत्याशी प्रेमा ने बचाई लाज

बागेश्वर जिले में नगर पंचायत चुनावों के परिणाम

गरुड़ नगर पंचायत से कांग्रेस की भावना वर्मा ने जीत दर्ज की है. कपकोट नगर पंचायत से भाजपा की गीता ऐठानी ने जीत का परचम लहराया है.

नगर पंचायत गैरसैंण

नगर पंचायत गैरसैंण के अध्यक्ष पद का चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी ने जीता है. गैरसैंण उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी है. गौरतलब है कि उत्तराखंड में 65.41 फीसदी मतदान हुआ था. 30,29,028 मतदाताओं में से 19,81,200 ने मतदान किया था.