Uttarakhand Panchayat Chunav Result 2025: उत्तराखंड पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. 10,915 पदों के लिए 34,151 उम्मीदवार मैदान में हैं. 15,000 से ज्यादा कर्मचारी और 8,926 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. 69.16% मतदान दर्ज, महिलाओं की भागीदारी ज्यादा है. वहीं कई जगहों पर नारी शक्ति अपना परचम भी लहरा रही हैं. जिसमें प्रियंका और साक्षी नाम की दो युवतियां कम उम्र में प्रधान बन गई हैं.

सीएम धामी के गोद लिए गांव में 21 साल की प्रियंका ग्राम प्रधान बन गई हैं. वे चमोली जनपद की सबसे कम उम्र की प्रधान बनी हैं. गैरसैंण विकास खंड के आदर्श ग्राम सारकोट की 21 वर्षीय प्रियंका नेगी प्रधान पद पर विजयी हुई है. प्रियंका ने राजनीतिशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है. उनके पिता राजेन्द्र नेगी इससे पहले 2 बार ग्राम सभा सारकोट के प्रधान रह चुके हैं. सारकोट गांव को सीएम धामी ने गोद लिया हुआ है.

इसे भी पढ़ें : Uttarakhand Panchayat Chunav Result: महतगांव ने रचा नया इतिहास, 22 साल के दीपेश हर्बोला बने ग्राम प्रधान, त्रियुगीनारायण सीट से अमित मैखंडी विजयी

वहीं दूसरी तरफ पौड़ी जनपद के पाबौ ब्लॉक के कुई गांव में भी 22 साल की साक्षी ने पंचायत चुनाव जीता है. वे भी अपने क्षेत्र में सबसे युवा प्रधान बन गई हैं. साक्षी ने देहरादून से बीटेक की पढ़ाई की है. गांव लौटकर उन्होंने क्षेत्र के विकास में योगदान देने का निश्चय किया था. अब वे चुनाव जीत चुकी हैं.