लखनऊ. देवभूमि उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के शुभ अवसर पर बुधवार को लखनऊ में पर्वतीय महापरिषद, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में परिषद के सम्मानित सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की. इसे लेकर सीएम ने एक पोस्ट साझा किया है.

सीएम ने लिखा कि ‘देवभूमि उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के शुभ अवसर पर आज लखनऊ में पर्वतीय महापरिषद, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में परिषद के सम्मानित सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की. सभी देवभूमि वासियों को हरेला की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन पर्व सभी के जीवन में समृद्धि लेकर आए, बाबा श्री केदारनाथ जी से यही प्रार्थना है.’

इसे भी पढ़ें : 75 जिलों और 15 विभागों में विकसित होंगी आपदा प्रबंधन योजनाएं, शहरी क्षेत्रों के लिए भी बनेगी विशेष रणनीति, सीएम योगी की मौजूदगी में हुआ समझौता

बता दें कि हरेला पर्व वर्षा ऋतु के आगमन और नई फसल के स्वागत में उत्तराखंड में मनाया जाता है. हरेला शब्द हरियाली से बना है, जो प्रकृति की हरियाली और समृद्धि को दर्शाता है. हरेला पर्व की तैयारी 9 दिन पहले से शुरू हो जाती है. 9 दिन पहले एक टोकरी में जौ, गेहूं, मक्का आदि के बीज को बोया जाता है.