
देहरादून। Uttarakhand Police Constable Recruitment उत्तराखंड में इन दिनों पुलिस कांस्टेबल भर्ती चल रही है। कांस्टेबल भर्ती के बीच उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। जिसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जो किसी विशेष कारणों की वजह से शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने का अंतिम मौका है।
UKSSSC ने अभ्यर्थियों को दिखा आखिरी मौका
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव रावत ने बताया कि कुछ अभ्यर्थी दुर्घटना, बीमारी और निजी कारणों की वजह से नियत तिथि पर शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। ऐसे में अभ्यर्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रोल नंबर 1301650001 से 1301653500 तक के अभ्यर्थी ( Uttarakhand Police Constable Recruitment )एसडीआरएफ वाहिनी, जौलीग्रांट में 24 मार्च को परीक्षा दे सकते हैं। इसके बाद अनुक्रमांक 1301653501 से 1301657000 तक के अभ्यर्थी 25 मार्च शारीरिक दक्षता परीक्षा दे सकेंगे।
READ MORE : Sarkari Naukri : यहां निकली बंपर वैकेंसी, 47 हजार से डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन
बता दें कि आईआरबी झाझरा में 22 मार्च और पुलिस लाइन रेसकोर्स में 24 मार्च को शारीरिक दक्षता परीक्षा ( Uttarakhand Police Constable Recruitment ) होगी। परीक्षा में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को आयोग को उचित का कारण बताना होगा। अभ्यर्थियों को अनुपस्थित होने का वैध कारण, फिटनेस प्रमाण पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट और आयोग द्वारा मांगे गए दस्तावेजों को देना होगा। जिसके बाद उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिल जाएगी।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें