Uttarakhand Police Transfer: उत्तराखंड में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। धामी सरकार ने कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए 7 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

जानें कौन कहां हुआ तैनात

  1. अमित कुमार चमोली से भेजे गए देहरादून
  2. अंकुश मिश्रा STF से अभिसूचना मुख्यालय
  3. संदीप नेगी देहरादून से पुलिस मुख्यालय
  4. आशीष भारद्वाज IRB द्वितीय
  5. परवेज अली IRB प्रथम से रामनगर STF
  6. त्रिवेंद्र सिंह राणा पौड़ी से देहरादून
  7. पूर्णिमा गर्ग IRB द्वितीय से देहरादून