Uttarakhand PPS Transfers: उत्तराखंड में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। धामी सरकार ने 8 PPS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। एसटीएफ में तैनात स्वप्न किशोर सिंह को ASP काशीपुर बनाया गया है। प्रकाश चन्द्र को ASP हल्द्वानी से हटाकर PTC नरेंद्रनगर भेजा गया। उनकी जगह मनोज कुमार कत्याल को नया ASP हल्द्वानी तैनात किया गया है। रेनू लोहानी को उप सेनानायक, IRB द्वितीय देहरादून तैनात किया गया है। पंकज गैरोला अब ASP विकासनगर होंगे।

देखें आदेश:-