देहरादून. उत्तराखंड में दीपावली पर शराब की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई है. त्योहारों के 15 दिनों में 400 करोड़ से ज्यादा की शराब की बिक्री की गई है. पिछले साल के मुकाबले ये बिक्री करीब 25 प्रतिशत ज्यादा है. अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से दीपावली के बाद बिक्री में उछाल आया. देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर में शराब दुकानों पर लंबी लाइनें दिखीं.

बीते साल दीपावली के दौरान जहां लगभग 280 से 300 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी, वहीं इस बार बिक्री में करीब 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. व्यस्त बाजारों वाला हल्द्वानी इस जाम-उत्सव के केंद्र रहे. इन शहरों की शराब की दुकानों पर दीपावली से पहले ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी.

इसे भी पढ़ें : ‘हमें केवल डेट तय करनी है…’, महेंद्र भट्ट ने धामी कैबिनेट विस्तार को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

त्यौहारी सीजन में शराब की बढ़ती बिक्री ने व्यापारियों की जेब भर दी. साथ ही सरकार ने भी जमकर राजस्व वसूला है. लोगों के जीवन में नशा घोलकर सरकार ने भी खूब अपनी तिजोरी भरी है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि इस बार उत्तराखंड में दीपावली दीयों की रोशनी और जामों की चमक दोनों से सराबोर रही.