ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार कार ने रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रिक्शे के परखच्चे उड़ गए और एक व्यक्ति की जान चली गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

READ MORE : मजदूर ने फांसी लगाकर दे दी जान, कुछ ही दूर पर मिला महिला का शव, इलाके में मचा हड़कंप

सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत

यह पूरा मामला ऋषिकेश के एम्स रोड का है। जहां, तेज रफ्तार कार ने रिक्शा सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आस-पास रहने वाले लोगों को वाहनों की टकराने की आवाज सुनाई दी। रिक्शा के साथ कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में रिक्शा सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया गया और प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

READ MORE : Uttarakhand Vidhansabha Budget Session 2025 : गैरसैंण नहीं देहरादून में आहूत किया जाएगा बजट सत्र, अधिसूचना जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक की पहचान मोहम्मद इस्लाम ( 62 वर्ष) के रूप में हुई है। मोहम्मद मूल रूप से यूपी का निवासी था लेकिन ऋषिकेश के बनखंडी में किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने बताया कि वह कबाड़ी का काम करके गुजर बसर करता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और चालक संभवत नशे में धूत था। जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है।